ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
स्वच्छता अभियान को लेकर सख्ती बरतते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर दो हाउसिंग सोसाइटीयों पर बड़ी कार्रवाई की है। बिल्डर्स एरिया स्थित सिल्वर ओक और जल शक्ति विहार सोसायटी को कूड़े के उचित निस्तारण में लापरवाही बरतना महंगा पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया गया कि दोनों ही सोसाइटीज़ द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।
स्वच्छता नियमों का उल्लंघन, दो सोसाइटी पर 12,700-12,700 रुपए जुर्माना
स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान कूड़ा न तो सेग्रिगेट किया जा रहा था और न ही उसका प्रोसेसिंग किया गया था, जो कि नियमों का सीधा उल्लंघन है। इस पर विभाग ने सिल्वर ओक और जल शक्ति विहार दोनों पर 12,700-12,700 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना तीन कार्य दिवसों के भीतर जमा करने का निर्देश भी दिया गया है।
स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रखने का एलान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/encounter-between-police-and-pickpocket-gang/
प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जो भी बल्क वेस्ट जेनरेटर तय गाइडलाइन्स का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ आर्थिक दंड के साथ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने शहर के सभी बड़े कूड़ा उत्पादकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से कूड़ा निस्तारण करें और ग्रेटर नोएडा को एक आदर्श स्वच्छ शहर बनाने के प्रयास में प्राधिकरण का साथ दें। उनका कहना है कि साफ-सुथरा शहर तभी संभव है, जब हर सोसाइटी और संस्था अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाए।