गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गोड़ गाजियाबाद में क्राइम के ग्राफ को कम करने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की हेल्थ का भी पूरा ध्यान रख रहे है। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस कर्मियों के हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर की टीम पहुंची।
पुलिस अस्पताल में डेंटल और नेत्र परीक्षण कैंप का सफल आयोजन, 200 से अधिक कर्मियों और परिवारजनों का स्वास्थ्य हुआ जांचा
पुलिस अस्पताल में डेन्टल हैल्थ कैम्प और परमजीत हॉल में नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रिजर्व पुलिस लाइन्स के पुलिस अस्पताल में डेंटल और परमजीत हॉल में नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। चिकित्सकों की टीम ने आरटीसी के प्रशिक्षुओ, पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजन के दांतो का चैकअप किया। डेंटल कैंप में लगभग 200 प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजन का चेकअप किया गया।
परमजीत हॉल में नेत्र परीक्षण कैम्प में 132 से अधिक चालक- सहचालकों की जांच, पुलिस अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच अभियान जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cds-focuses-on-strengthening-all-three-forces/
इसके अलावा परमजीत हॉल में नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 132 चालक व सहचालक का नेत्र परीक्षण किया गया तथा उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। इससे पूर्व भी रिजर्व पुलिस लाइन्स में नियमित रूप से व्यापक चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ है और दिसम्बर 2024 में जनरल फिजिशियन, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डायटिशियन ने पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों का हैल्थ चैकअप किया था
