ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
गौतमबुद्धनगर के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया, जब जिला प्रशासन और एचसीएल फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में हुए इस एमओयू के तहत जिले के 72 शासकीय विद्यालय 18 माध्यमिक और 54 बेसिक स्कूल अब शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग और डिजिटल नवाचारों का केंद्र बनेंगे।
समझौते के तहत एचसीएल फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई अत्याधुनिक मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स
समझौते के तहत एचसीएल फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई अत्याधुनिक मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स की भी शुरुआत की गई, जिन्हें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इन मोबाइल प्रयोगशालाओं में रोबोटिक्स किट, डिजिटल लर्निंग टूल्स और इंटरनेट की सुविधा होगी, जो 12 चयनित स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों को यहां हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण और इंटरेक्टिव सत्रों के माध्यम से विज्ञान और तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
डीएम वर्मा ने इसे जिले के शैक्षणिक परिदृश्य में परिवर्तनकारी पहल करार देते हुए कहा कि इससे छात्रों में खोज, प्रयोग और नवाचार की सोच विकसित होगी, जो उन्हें आने वाले समय के लिए सक्षम बनाएगी।
एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक और HCLTech की वैश्विक CSR प्रमुख डॉ. निधि पुंधीर ने बताया
एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक और HCLTech की वैश्विक CSR प्रमुख डॉ. निधि पुंधीर ने बताया कि यह पहल सिर्फ डिजिटल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक प्रयास है जिसका मकसद है हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और भविष्य-केंद्रित शिक्षा पहुँचाना। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन पहले से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 41 स्कूलों में ICT क्लासरूम, डिजिटल लैब्स, यंग कलाम साइंस सेंटर, पुस्तकालय और खेल परिसर जैसी सुविधाओं के ज़रिए काम कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि फाउंडेशन ने अब तक 6,000 से अधिक स्कूल से बाहर के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा है और दृष्टिबाधित बच्चों को भी सहायक तकनीकों से लैस किया गया है। HCL फाउंडेशन के प्रयासों से 6.5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।