हापुड़ (शिखर समाचार) हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार 30 जुलाई को अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए पांच स्थानों पर कार्रवाई की। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के निर्देश पर अवर अभियंता सतवीर सिंह, प्रभारी अभियंता कमल थापर, सहायक अभियंता देशपाल सिंह एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिमनौली व बसपुर में अवैध प्लॉटिंग पर कड़ा शिकंजा
प्राधिकरण की टीम ने सिमनौली और बसपुर क्षेत्र में 5000 वर्ग मीटर से लेकर 3000 वर्ग मीटर तक की अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह प्लॉटिंग बिना मानचित्र स्वीकृति के की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान जिन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गई उनमें ग्राम बसपुर-एएनए-09, बसपुर-सिमनौली, ग्राम रघुपुर हर्रा रोड, डेरा कुटी रोड सिमनौली और ग्राम बसपुर-गढ रोड सिमनौली शामिल हैं।
प्राधिकरण का सख्त अल्टीमेटम: बिना मानचित्र स्वीकृति अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/trict-action-to-be-taken-for-flying-drones/
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण और विकास कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी निर्माणकर्ता और भू-माफिया पहले मानचित्र स्वीकृत कराएं, अन्यथा प्राधिकरण उनकी संपत्ति पर सख्त कार्रवाई करेगा। इस अभियान में टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को भी चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति निर्माण न करें।
अवैध निर्माण पर बुलडोजर की चेतावनी, प्राधिकरण ने कानूनी कार्रवाई की भी दी घोषणा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/in-ghaziabad-development-authority-auction/
प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे मामलों में न केवल अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे बल्कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में और भी अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चल सकता है।
