हापुड़ (शिखर समाचार) समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय एलायंस क्लब हापुड़ माधव ने रविवार को आर्य समाज मंदिर प्रांगण में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 75 रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता का अनुपम संदेश दिया।
मुख्य अतिथियों का गरिमामय स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, संस्था के मल्टीपल चेयरमैन एली अजय बंसल, डिस्ट्रिक गवर्नर एली सुनील शर्मा एवं एली अनिल बाजपेई का प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिविर में रक्तदाताओं को भी क्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह और सम्मानपत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब निरंतर समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। संस्था के सचिव अनुज गोयल ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए युवाओं से इस महादान में अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया। वहीं कोषाध्यक्ष प्रियांशु गर्ग ने कहा कि नगर के रक्तवीरों ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है।
संरक्षक और पदाधिकारी सक्रिय सहयोग से शिविर बना सफल आयोजन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ramlila-preparations-with-bhoomi-pujan/
संस्था के संरक्षक अनुज मित्तल सहित वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, सौरभ मित्तल, सौरभ गर्ग, विकास गर्ग, नितिन गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, भुवन जैन, तुषार गर्ग, अरुण जिंदल, मुकुल जिंदल और अन्य पदाधिकारियों ने शिविर की सफलता में सक्रिय सहयोग दिया।
इस रक्तदान शिविर ने हापुड़ में समाजसेवा की नई ऊर्जा का संचार करते हुए साबित कर दिया कि रक्तदान वास्तव में महादान है।