गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)।
सिंभावली इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़े अपराधी का अंत हो गया। बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला डब्लू यादव, जिस पर हत्या, लूट और डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे, पुलिस की गोली लगने से मारा गया। उस पर बिहार पुलिस की तरफ से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सिंभावली मुठभेड़: फरार अपराधी डब्लू यादव ढेर, भारी हथियार और कई मुकदमे दर्ज
यह मुठभेड़ सिंभावली थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब यूपी एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डब्लू यादव को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि डब्लू यादव इस इलाके में छिपा हुआ है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने उसके पास से एक अवैध कार्रबाइन, पिस्टल, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। डब्लू यादव पर पहले से ही हत्या, डकैती, लूट जैसे करीब दो दर्जन केस दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
डब्लू यादव की मौत से पुलिस को बड़ी सफलता, फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/140th-greater-noida-authority-board-meeting/
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ उनके लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि डब्लू यादव एक बेहद शातिर और खतरनाक अपराधी था, जो लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था और पुलिस को चकमा देता आया था। उसकी मौत से अब उसके नेटवर्क पर भी असर पड़ेगा और अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद बढ़ी है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रही है, ताकि अगर कोई अन्य अपराधी उसके साथ आया हो तो उसे भी पकड़ा जा सके।

यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और आपसी तालमेल का नतीजा है, जिससे यह साफ हो गया है कि अब अपराधी कहीं भी छिपे हों, कानून के हाथों से बच नहीं सकतें