नई दिल्ली (शिखर समाचार) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में हथकरघा विकास आयुक्त कार्यालय ने हैंडलूम हैकाथॉन 2025: वीविंग इनोवेशन की शुरुआत की है। यह नवाचार-आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 और 3 अगस्त को आईआईटी दिल्ली में आयोजित होगी, जिसका आयोजन नेशनल डिज़ाइन सेंटर और आईआईटी दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। उद्देश्य है पारंपरिक हथकरघा उद्योग को युवाओं की आधुनिक सोच, तकनीकी समझ और रचनात्मक ऊर्जा से जोड़ना।
विकास आयुक्त (हथकरघा) डॉ. एम. बीना ने कहा कि यह दिवस न केवल हमारे कारीगरों के योगदान का सम्मान है
विकास आयुक्त (हथकरघा) डॉ. एम. बीना ने कहा कि यह दिवस न केवल हमारे कारीगरों के योगदान का सम्मान है, बल्कि परंपरा को आगे ले जाने की प्रेरणा भी है। ‘हैंडलूम हैकाथॉन 2025’ इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि युवा अपनी दृष्टि से इस विरासत को सशक्त बना सकें।
प्रतियोगिता का फोकस डिज़ाइन इनोवेशन, बाजार तक आसान पहुंच, सतत विकास, कौशल वृद्धि और सामुदायिक सहयोग जैसे विषयों पर रहेगा। सपना देखो; कर दिखाओ थीम पर आधारित यह हैकाथॉन फैशन, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, डिज़ाइन और कारीगरी से जुड़े युवाओं को एक मंच देगा, जहां वे अपने इनोवेटिव समाधान प्रस्तुत कर सकेंगे।
बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव सहयोग भी मिलेगा
ऑनलाइन पंजीकरण www.youthideathon.in/handloom पर शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। चुने गए विचारों को न सिर्फ पुरस्कृत किया जाएगा, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव सहयोग भी मिलेगा।
यह पहल केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत के हथकरघा क्षेत्र को नवाचार और युवा ऊर्जा से जोड़कर भविष्य के लिए मजबूत आधार देने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।