Sector-3 और पतवाड़ी में Green Belt अतिक्रमण पर कार्रवाई तय, Authority का अल्टीमेटम 10 दिन में खाली करो

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Action decided on green belt encroachment in Sector-3 and Patwari IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
प्राधिकरण की सख्ती अब हरियाली की हिफाज़त में बदल चुकी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 और पतवाड़ी गांव की Green Belt पर वर्षों से पसरा अतिक्रमण अब खतरे में है। सोमवार को प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अतिक्रमणकारियों को साफ अल्टीमेटम दे डाला 10 दिन में खुद हट जाओ वरना बुलडोजर से हटाए जाएंगे।

Green Belt पर सख्ती: प्राधिकरण ने दी कब्जा हटाने की दो-टूक चेतावनी

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/traffic-congestion-on-delhi-gurugram-highway-amid-rain-commuters-share-videos-indigo-shares-advisory-delhi-rain-101752503168667.html

निरीक्षण के दौरान ओएसडी गुंजा सिंह के साथ डीजीएम उद्यान एस के जैन और वरिष्ठ प्रबंधक पी पी मिश्र मौजूद रहे। गुंजा सिंह ने Green Belt की दुर्दशा पर गहरी नाराज़गी जताई और साफ निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में हरियाली पर कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट शहर की फेफड़े होती है, इन पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि न केवल अतिक्रमण हटाया जाए, बल्कि ग्रीन बेल्ट की सफाई, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण भी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी खुद प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

सीईओ के निर्देश पर मिशन ग्रीन बेल्ट, हरियाली बचाने को मैदान में उतरा प्राधिकरण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cm-dhami-outlines-plans-in-pm-meet/

सूत्रों के मुताबिक यह कदम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के स्पष्ट निर्देशों का हिस्सा है, जिनका मकसद है कि शहर की हरियाली को संरक्षित रखा जाए और हर ग्रीन जोन को नागरिकों के उपयोग और पर्यावरण संतुलन के लिए पूरी तरह सुरक्षित किया जाए।

अब देखना यह है कि 10 दिन के अंदर अतिक्रमण खुद हटता है या प्राधिकरण अपने अंदाज़ में जवाब देता है। फिलहाल, ग्रीन बेल्ट पर प्राधिकरण की नजरें टेढ़ी हो चुकी हैं।

Share This Article
Leave a comment