Greater Noida वेस्ट में वीवीआईपी होम्स के खरीदारों को मिला मालिकाना हक, शिविर में 76 फ्लैटों की हुई रजिस्ट्री

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Greater Noida West Receive Ownership Rights IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) सेक्टर-16सी स्थित वीवीआईपी होम्स (सोलिटेयर इंफ्राहोम्स) सोसाइटी में बुधवार का दिन फ्लैट खरीदारों के लिए बेहद खास रहा। वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार उनके घरों की रजिस्ट्री शुरू हो गई। खरीदारों को सुविधा देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर ने संयुक्त रूप से सोसाइटी परिसर में रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट रजिस्ट्री शिविर का शुभारंभ

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-gda-introduces-new-payment-scheme-for-allottees-in-ghaziabad-201753872781338.amp.html

शिविर का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने किया। उन्होंने खरीदारों को रजिस्ट्री दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को उनका अधिकार दिलाना प्राधिकरण की प्राथमिकता रही है। पहले ही दिन 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी कर खरीदारों को उनके दस्तावेज प्रदान किए गए। इस सोसाइटी में कुल 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है, जबकि लगभग 1300 फ्लैटों में से कुछ की रजिस्ट्री पहले भी पूरी हो चुकी है।

सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल: सोसाइटी में शिविर लगाकर खरीदारों को जल्द मिले मालिकाना हक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/medha-roopam-new-gautam-buddh-nagar-dm/

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शुरू हुई इस पहल के तहत खरीदारों को उनके घरों का मालिकाना हक दिलाने के लिए सोसाइटियों में ही शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को शिविर में मौजूद फ्लैट खरीदार सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया और रीता भटनागर ने कहा कि इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। दस्तावेज हाथ में आते ही उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सफल पहल, खरीदारों ने रजिस्ट्री शिविर को दिल से सराहा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-solve-murder-of-racket-operator/

शिविर के दौरान प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की प्रबंधक स्नेहलता, रजिस्ट्री विभाग और बिल्डर प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। खरीदारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे वर्षों से लंबित घरों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हुआ है।

Share This Article
Leave a comment