ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा सेक्टर अल्फा-2 स्थित सुभाष पार्क में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान ने न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय लोगों में पर्यावरण संरक्षण की चेतना को भी प्रबल किया।
स्थानीय भागीदारी से संवारा गया उद्यान: पर्यावरण और समुदाय का संगम
इस विशेष कार्यक्रम की अगुवाई प्राधिकरण के उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पी पी मिश्र एवं सहायक निदेशक बुद्ध विलास ने की। वहीं सेक्टर की सामाजिक सक्रियता भी देखने लायक रही, जिसमें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी, महासचिव नानक पाल व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नागर, हरिप्रसाद, अर्चना मिश्र, मंजू सिरोही, अनीता गौतम, शशि कौशिक, नितेश कौशिक, राकेश चतुर्वेदी, विनोद कुमार, उपेंद्र कौल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पार्क में लगाए गए पौधों में नीम, अमलतास, जामुन और सेमल जैसी छायादार और पर्यावरण के लिए उपयोगी प्रजातियां प्रमुख रहीं। पौधों के चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि वे स्थानीय जलवायु के अनुकूल हों और लंबे समय तक ऑक्सीजन का स्थायी स्रोत बन सकें।
हरियाली नहीं सिर्फ अभियान, बल्कि पर्यावरण के प्रति जन-जिम्मेदारी
ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/ethics-in-education-prof-speaks-at-lloyd/
इस अभियान ने केवल पौधे लगाने तक ही सीमित न रहते हुए पर्यावरण के प्रति नागरिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया। प्रतिभागियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख और संरक्षण का भी संकल्प लिया।
इस मौके पर लोगों ने कहा कि हर व्यक्ति यदि अपने आसपास हरियाली को बढ़ावा देने की ठाने, तो ना सिर्फ वातावरण सुधरेगा बल्कि अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण की सौगात मिलेगी। सुभाष पार्क का यह अभियान आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन सकता है, जहां जनभागीदारी से हरियाली को जनांदोलन का रूप दिया जा सके।