विभाजन की पीड़ा को याद कर भावुक हुआ Greater Noida, भाजपा ने प्रदर्शनी, गोष्ठी और मौन जुलूस से दी श्रद्धांजलि

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Greater Noida Moved by the Pain of Partition IMAGE CREDIT TO BJP

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस गहन श्रद्धा और संवेदना के साथ मनाया गया। सुबह से ही परिसर में विभाजन की त्रासदी पर आधारित प्रदर्शनी सजी, जहां तस्वीरों और दस्तावेजों ने 1947 के दर्द को जीवंत कर दिया। इसके बाद गोष्ठी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की और संचालन कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र भाटी व सत्यपाल शर्मा ने संभाला। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी मौजूद रहे।

विभाजन की त्रासदी: बसंत त्यागी ने उजागर की इतिहास की अनकही दर्दनाक कहानी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

बसंत त्यागी ने कहा कि देश का विभाजन केवल सीमाओं का बंटवारा नहीं, बल्कि लाखों मासूमों की जान लेने वाली ऐतिहासिक त्रासदी थी। उन्होंने बताया कि 4 मार्च 1947 से शुरू हुई हिंसा 15 अगस्त की रात चरम पर पहुंची, जिसमें 20 लाख से अधिक लोग मारे गए और लगभग दो करोड़ लोग अपना घर-परिवार खो बैठे। अनगिनत महिलाएं अस्मिता की पीड़ा से गुजरीं और पाकिस्तान से भारत आने वाली ट्रेनों में लाशों के ढेर देखे गए। उनका आरोप था कि कांग्रेस नेतृत्व ने सत्ता हस्तांतरण की जल्दबाजी में करोड़ों भारतीयों को इस दर्दनाक स्थिति में धकेल दिया।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: एकजुट भारत की दृढ़ संकल्प यात्रा और मोदी सरकार की वैश्विक सफलता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tiranga-rally-at-jkg-international-school/

अभिषेक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 से इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय इसलिए लिया, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस त्रासदी को कभी न भूलें। उन्होंने मौन जुलूस में सभी को यह संकल्प दिलाया कि देश को फिर कभी ऐसे भयावह दौर से नहीं गुजरना पड़े और भारत एकजुट रहकर प्रगति की राह पर आगे बढ़े। अभिषेक शर्मा ने यह भी कहा कि 2014 से पहले भारत की तुलना पाकिस्तान से होती थी, जबकि अब मोदी सरकार के नेतृत्व में देश अमेरिका के सामने भी सिर ऊंचा रखता है।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेताओं की जमकर हुई सक्रिय भागीदारी, प्रदर्शनी और मौन जुलूस ने बढ़ाई उत्सव की रौनक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sharda-university-campus-tricolor-march/

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, पवन रावल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, इन्द्र नागर, रवि जिन्दल, अमित शर्मा, गुरुदेव भाटी, राज नागर, रिंकू भाटी, महेश शर्मा, अर्पित तिवारी, विमल पुंडीर, विजय रावल, रजनी तोमर, मुकेश भाटी, संगीता रावल, सचिन गौतम, राजीव सिंघल, सुनील भाटी सिरसा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी, गोष्ठी और मौन जुलूस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Share This Article
Leave a comment