सैनी गांव में Greater Noida Authority की ओएसडी गुंजा सिंह का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़कीं, ठेकेदार व स्टाफ को लगाई फटकार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Sudden inspection by Greater Noida Authority’s OSD Gunja Singh in Saini village IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब गांवों में भी सफाई को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर गांवों व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ओएसडी गुंजा सिंह ने सैनी गांव का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी।

स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ओएसडी गुंजा सिंह ने दी सख्त चेतावनी

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-robbers-drug-taxi-driver-with-cold-drink-in-ghaziabad-steal-car-and-phones-201754569937055.html

निरीक्षण के दौरान जैसे ही कुछ हिस्सों में गंदगी नजर आई, ओएसडी गुंजा सिंह भड़क उठीं। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम और संबंधित कांट्रैक्टर को जमकर फटकार लगाई गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि गांवों में गंदगी फैलने की स्थिति में जिम्मेदार कर्मचारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ओएसडी के साथ मौजूद सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के अलग-अलग हिस्सों का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों से सफाई व्यवस्था को लेकर सीधा फीडबैक भी लिया गया। गुंजा सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और सहयोग देने की अपील की।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त न करने का लिया कड़ा फैसला

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cbi-reaches-noida-in-subvention-scam-probe/

उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि गांवों और सेक्टरों में साफ-सफाई को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही नहीं चलेगी। औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और जो भी लापरवाही का दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब केवल निर्देशों तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर कड़ा रुख अपना चुका है।

Share This Article
Leave a comment