हरियाली पर कब्जा अब पड़ेगा भारी, Greater Noida Industrial Development Authority का सख्त अभियान शुरू

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
IMAGE CREDIT TO Greater Noida Industrial Development Authority

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रवैया पूरी तरह से सख्त हो गया है। जैतपुर-वैशपुर क्षेत्र की हरियाली से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने बुलडोज़र चलवाकर ग्रीन बेल्ट पर किए जा रहे अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।

अभियान की निगरानी कर रहीं ओएसडी गुंजा सिंह ने विभागीय टीम को निर्देश दिए

ALSO READ:https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/building-collapse-delhi-welcome-many-trapped-july-12-2025/article69803370.ece

यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। अभियान की निगरानी कर रहीं ओएसडी गुंजा सिंह ने विभागीय टीम को निर्देश दिए कि शहर की किसी भी ग्रीन पट्टी पर यदि अतिक्रमण नजर आता है तो तुरंत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो।

सिर्फ इतना ही नहीं प्राधिकरण ने साफ चेतावनी दी है

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/concrete-report-was-sought-from-the-authority/

सिर्फ इतना ही नहीं प्राधिकरण ने साफ चेतावनी दी है कि यदि ग्रीन बेल्ट की जमीन पर दोबारा निर्माण करने की कोशिश की गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी सख्ती की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं सामने आने पर उद्यान विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को भी जवाबदेह बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है बल्कि यह संदेश भी है कि शहर की हरियाली पर कब्जा करने वालों की अब कोई जगह नहीं है। अब हरियाली की जमीन सिर्फ पेड़ों के लिए बचेगी कब्जे के लिए नहीं।

Share This Article
Leave a comment