ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर को स्वच्छ रखने की मुहिम के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कूड़ा फेंकते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया।
सेक्टर ज्यू और कुलेसरा में अवैध कूड़ा फेंकने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 50-50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया
जानकारी के मुताबिक पहली कार्रवाई सेक्टर ज्यू के पास सर्विस रोड पर की गई। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हॉर्टिकल्चर वेस्ट डाल रही थी। टीम ने मौके पर ही ट्रॉली जब्त कर 50 हजार रुपए का दंड निर्धारित कर दिया। दूसरी घटना कुलेसरा के पास हिंडन नदी किनारे सामने आई, जहां कूड़ा गिराने पर दूसरी ट्रॉली को पकड़ा गया और उस पर भी 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक निर्धारित राशि जमा नहीं की जाएगी, दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी नहीं जाएंगी।
स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आर.के. भारती ने दिया कड़ा संदेश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/20-foot-python-spotted-in-field/
प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालना अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि चाहे व्यक्ति हो या संस्था, यदि कोई शहर की स्वच्छता बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे भारी-भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

इस अभियान से साफ है कि प्राधिकरण अब सड़कों और नदियों के किनारे गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के मूड में है। अधिकारी मानते हैं कि ऐसी कड़ी कार्यवाही से ही शहर को गंदगी से निजात दिलाई जा सकती है और लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर होंगे।