ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को अधिसूचित क्षेत्र तालड़ा गांव में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर कालोनाइजरों की अवैध कॉलोनी बसाने की योजना पर पानी फेर दिया। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर तड़के करीब सात बजे शुरू हुई कार्रवाई में प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर करीब 50 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
तालड़ा में बिना अनुमति हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, प्राधिकरण ने चलाया बुल्डोजर और गिराए सभी निर्माण
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार ग्राम तालड़ा के खसरा संख्या 270, 286 और 292 की जमीन अधिसूचित क्षेत्र में आती है, जहां बिना अनुमति और नक्शा पास कराए निर्माण करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे बाउंड्री बनाकर प्लॉटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण ने पूर्व में नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन पालन न होने पर मंगलवार को बुल्डोजर चलाकर सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
महाप्रबंधक ए.के. सिंह के नेतृत्व में तीन घंटे चला बुल्डोजर अभियान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pro-volleyball-league-on-the-sixth-day/
इस कार्रवाई का नेतृत्व महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने किया, जबकि ओएसडी रामनयन सिंह, वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, रतिक, प्रभात शंकर, प्रबंधक राकेश बाबू, स्वतंत्र वर्मा, मिथलेश कुमार, बृजेन्द्र कुशवाहा, सहायक प्रबंधक डी.पी. श्रीवास्तव और राम किशन सहित परियोजना एवं भूलेख विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। अभियान तीन घंटे तक चला, जिसमें 5 जेसीबी मशीनों और 3 डंपरों का उपयोग कर अवैध ढांचों को पूरी तरह हटाया गया। एसीईओ सुमित यादव ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता और स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
