ग्रेटर नोइडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोइडा प्राधिकरण ने कासना बाजार को ईकोटेक-६ रोटरी से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के पुनर्निर्माण का फैसला लिया है। इस योजना के तहत सड़क को दुरुस्त करने के लिए आधुनिक मिलिंग पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे न केवल निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा बल्कि लागत में भी कमी आएगी।
सीईओ एन. जी. रवि कुमार के नेतृत्व में नई परियोजना: २.९५ करोड़ की लागत, एक महीने में पूरा
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के आदेश पर यह कार्य शुरू हुआ है। इस परियोजना पर करीब २.९५ करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है और इसे पूरा होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा।
इस निर्माण पद्धति की खासियत यह है कि इसमें सड़क की पुरानी परत को हटाकर उसी सामग्री को रीसाइकिल कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जाता है। इससे पर्यावरण को फायदा मिलता है और संसाधनों का संरक्षण भी होता है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की सड़क के बाद यह इस तकनीक का दूसरा बड़ा उपयोग होगा। लगभग डेढ़-डेढ़ किलोमीटर लंबी इस छह-लेन सड़क की मरम्मत से इलाके के यातायात में सुधार की उम्मीद है। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण की परियोजना टीम के अधिकारी नरोत्तम सिंह और अभिषेक पाल ने स्थल का दौरा कर जानकारी ली। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी सुमित यादव ने निर्देश दिए हैं कि कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के मानकों पर पूरा किया जाए।