ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रिठौरी और मथुरापुर गांवों के किसानों के लिए सोमवार का दिन राहत और खुशी लेकर आया। लंबे समय से लंबित छह प्रतिशत आबादी भूखंडों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और चयनित किसानों को उनके अधिकार के भूखंडों के आवंटन पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किसानों को दस्तावेज सौंपे।
किसानों की मांग पर सक्रियता: प्राधिकरण ने शीघ्र आवासीय भूखंड आवंटन का दिया निर्देश
दरअसल रिठौरी और मथुरापुर गांवों की भूमि का अधिग्रहण होने के बाद से ही किसानों को नियमानुसार मिलने वाले छह प्रतिशत आवासीय भूखंडों का मामला लंबित चला आ रहा था। कई बार किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखी और समाधान की अपेक्षा जताई। किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन जी रवि कुमार ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र किसानों को शीघ्र आबादी भूखंड उपलब्ध कराए जाएं।
निर्देशों के क्रम में नियोजन विभाग द्वारा भूखंडों का नियोजन पूरा किया गया और इसके पश्चात आबादी भूखंड विभाग ने रिठौरी व मथुरापुर के दस किसानों को उनके भूखंडों के आवंटन पत्र जारी किए। वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरों पर इस दौरान संतोष और प्रसन्नता साफ दिखाई दी।
विधायक की सराहना और किसानों की राहत: भूखंड आवंटन में पारदर्शिता पर जोर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-executive-formed-in-the-elections/
कार्यक्रम के दौरान विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक समय पर मिलना चाहिए और प्राधिकरण इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहा है। भूखंड प्राप्त करने वाले किसानों ने भी प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे उनके लिए बड़ा राहतपूर्ण कदम बताया।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आवंटन पत्र के बाद शीघ्र ही संबंधित किसानों को लीज योजना तथा आवश्यक जांच सूची जारी की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के भीतर पट्टा विलेख की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन जी रवि कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों को छह प्रतिशत आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। रिठौरी और मथुरापुर की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी शीघ्र ही आबादी भूखंडों का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी रामनयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
