ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर की हरियाली को बनाए रखने और सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है। जगत फार्म रोटरी से लेकर प्राधिकरण के पुराने कार्यालय तक लगे सूखे पौधों की सूचना सामने आने के बाद सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को निर्देश दिए कि सूखे पौधों को तुरंत हटाकर नए पौधे लगाए जाएं।
सूखे पौधों की छुट्टी, मानसून में हरियाली बढ़ाने को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई
निर्देश मिलते ही उद्यान विभाग की टीम सक्रिय हो गई और रविवार सुबह ही समस्त सूखे पौधों को हटाकर उनकी जगह नए पौधे लगा दिए गए। उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पी.पी. मिश्रा के अनुसार भीषण गर्मी के कारण कुछ पौधे सूख जाते हैं, जिन्हें मानसून में बदला जाता है। यही प्रक्रिया सर्दियों के बाद फरवरी में भी दोहराई जाती है।
प्राधिकरण का बड़ा कदम, इस साल लगेंगे 2 लाख से ज्यादा पौधे
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/big-news-for-job-seeker-job-fair-in-nithari/
प्राधिकरण ने इस वर्ष हरियाली का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से पौधरोपण लक्ष्य को दोगुना कर दिया है। शासन से मिले निर्देशों से भी आगे बढ़ते हुए सीईओ ने 2 लाख से अधिक पौधे लगाने का टारगेट तय किया है, जिसका नेतृत्व एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस स्वयं कर रही हैं।
प्राधिकरण ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं पर सूखे पौधे नजर आएं तो संबंधित विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द बदला जा सके। प्राधिकरण का लक्ष्य है हरियाली से भरपूर, स्वच्छ और सुंदर ग्रेटर नोएडा।