स्वच्छता नियमों की अनदेखी पर Greater Noida Authority सख्त, स्टेरिआन इंडिया पर लगा 40,500 का जुर्माना

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Greater Noida Authority strict on ignoring cleanliness rules. IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर को स्वच्छ और सतत बनाए रखने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाते हुए कचरा निपटान में लापरवाही बरतने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में सेक्टर ईकोटेक-3 स्थित स्टेरिआन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 40,500 रुपये का जुर्माना ठोका गया है।

कंपनी को निर्देश दिया गया है

ALSO READ:https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/building-collapse-delhi-welcome-many-trapped-july-12-2025/article69803370.ece

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह के मुताबिक कंपनी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी संजीव विधूड़ी और उनकी टीम ने कूड़ा प्रसंस्करण में भारी अनियमितताएं पाई, जिसके चलते यह आर्थिक दंड लगाया गया। कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह तीन कार्य दिवसों के भीतर जुर्माना राशि जमा करे।

सभी संस्थानों से अपील की

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authoritys-campaign-started/

इस कार्रवाई को लेकर प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी एस ने स्पष्ट किया कि जो भी बल्क वेस्ट जनरेटर कूड़े के समुचित प्रबंधन में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संस्थानों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता के मानचित्र पर अग्रणी बनाने में सहयोग करें।

Share This Article
Leave a comment