ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आगाज गुरुवार को एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उद्घाटन के बाद जब दोनों शीर्ष नेता प्रदर्शनी का भ्रमण कर रहे थे, तो हॉल नंबर-3 में लगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल से गुजरते हुए उन्होंने संतोष जताया। प्राधिकरण की ओर से सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ टीम ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
औद्योगिक विकास मंत्री ‘नंदी’ पहुंचे यीडा स्टॉल, अधिकारियों से ली योजनाओं की पूरी जानकारी
स्टॉल पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ भी पहुंचे और वहां प्रदर्शित योजनाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। इस दौरान एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस और प्रेरणा सिंह ने उनका स्वागत कर योजनाओं का विस्तार से परिचय कराया।
फेयर के पहले दिन बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर भी स्टॉल पर पहुंचे। बोनी कपूर ने प्राधिकरण अधिकारियों से ग्रेटर नोएडा के तेजी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की।
युवाओं की भीड़ खिंची अनोखे तकनीकी आकर्षणों की ओर: एलईडी वॉल से लेकर एआई सेल्फी बूथ तक
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-issued-a-new-call-atmanirbhar-bharat/
स्टॉल की खास आकर्षणों में अनोमॉर्फिक एलईडी वॉल, डायमंड एलईडी क्यूब, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वे-एरे सिमुलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, क्विज और पज़ल गेम शामिल हैं। युवाओं की भीड़ खासतौर पर इन्हीं टेक्नोलॉजी आधारित एक्टिविटी के आसपास नजर आई।
उद्घाटन दिवस पर भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के बावजूद ट्रैफिक या व्यवस्था को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हुई। नासा पार्किंग में 8,000 वाहनों की व्यवस्था और बसों के संचालन ने आगंतुकों को बड़ी राहत दी। एक्सपो मार्ट परिसर और आसपास सड़कों की मरम्मत, ग्रीनरी और स्ट्रीट लाइटिंग से माहौल और भी आकर्षक दिखा। एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि आगंतुकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, ताकि हर कोई सहजता से फेयर का अनुभव ले सके। ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा।