गाजियाबाद में शिक्षकोत्सव 2025 का भव्य आयोजन, 51 शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र हुए सम्मानित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Grand Celebration of Shikshakotsav 2025 in Ghaziabad: 51 Teachers, Female Teachers, and Shiksha Mitras Honored IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद के दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को शिक्षकोत्सव-2025 का आयोजन संपूर्ण भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डिजिटल लर्निंग के सितारे: पांच शिक्षक बने ‘चिंपल चैंपियंस

0https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/a-cunning-father-and-son-duped-a-cloth-merchant-of-rs-37-lakh-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-107160-2025-09-11

कार्यक्रम में डिजिटल होम लर्निंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच शिक्षकों को चिंपल चैंपियंस के रूप में सम्मानित किया गया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रमोद सिरोही, सहायक अध्यापक पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सुहाना को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय संस्था सत्यमेव जयते यूएसए की ओर से कंपोजिट विद्यालय असालत नगर की सहायक अध्यापक रेनू चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के शिक्षक आधुनिक तकनीकों और संसाधनों से संपन्न हैं, इसलिए राज्य की अपेक्षाएं उनसे अधिक हैं। उन्होंने समय प्रबंधन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए शिक्षकों से अपने कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की अपील की।

शिक्षक होना अपने आप में गर्व की बात

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-is-changing-with-modern-technology/

डायट गाजियाबाद की उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में सम्मान की बात है। इसे केवल नौकरी न समझकर समाज सेवा के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की नींव विद्यालयों से ही तैयार होती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रदेश सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। इस अवसर पर जिला समन्वयक राकेश कुमार, रुचि त्यागी, सिंपल चौधरी, निपुण सेल से सौरभ, आशीष, हरनूर, चिंपल टीम की प्रतिनिधि कृतिका सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा ने किया।

Share This Article
Leave a comment