गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, छात्रों ने दिया गुरुजनों को सम्मान

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Grand Celebration Held on Teachers' Day at Gautam Buddha Balak Inter College, Students Honored Their Teachers IMAGE CREDIT TO COLLEGE

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो पूरा परिसर उत्सव में डूब गया हो। अवसर था गुरुजनों के सम्मान और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का। छात्रों ने कविता, गीत और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वातावरण को आनंद और भावनाओं से भर दिया। मंच से गूंजती तालियों और सरगम के बीच विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ व शुभकामना कार्ड भेंट कर श्रद्धा व्यक्त की।

प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार का संदेश

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/photo-gallery-ghaziabad-news-flood-situation-in-loni-elaichipur-village-submerged-administration-on-alert/2907275

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस ही शिक्षक दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल औपचारिकता भर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आत्मीय संबंध और शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को उजागर करता है।

रंगारंग प्रस्तुतियों और हर्षोल्लास के बीच हुआ शिक्षक दिवस समारोह

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/

इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने शिक्षण के महत्व को याद करते हुए गुरुजनों के योगदान का गुणगान किया। छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। शुक्रवार को अवकाश रहने के कारण यह आयोजन एक दिन पूर्व ही संपन्न हुआ, लेकिन उल्लास और उमंग में किसी प्रकार की कमी नहीं रही। समारोह के अंत में पूरे कॉलेज परिसर में शिक्षक-विद्यार्थी संबंध की अनूठी छवि उभर कर सामने आई, जिसे सभी ने लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया।

Share This Article
Leave a comment