भारत सरकार पशुपालन टीम ने एबीसी सेंटर का किया निरिक्षण, नगर आयुक्त ने दी प्रेजेंटेशन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Government of India’s Livestock Team Inspected ABC Center IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम में चल रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का मुथुकुमारासामी बी. आईएएस जॉइंट सेक्रेटरी पशुपालन विभाग भारत सरकार ने मंगलवार को निरिक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य अधिकारी व टीम भी उपस्थित रही।नंदी पार्क स्थित एबीसी सेंटर पर श्वान स्टेरलाइजेशन के लिए चल रहे कार्यों में रिपोर्ट को देखा गया। इसके अलावा श्वान के शव दहा गृह का भी निरीक्षण किया गया। डॉ. अनुज उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी।

श्वान स्वास्थ्य और कल्याण के लिए नगर निगम का समर्पित प्रयास

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/girl-accused-haryanvi-film-producer-director-and-actor-uttar-kumar-of-misdeed-2025-09-16

मौके पर डॉक्टर की टीम से भी वार्ता करते हुए जानकारी भी ली गई। नए बस अड्डे पर स्थित दूसरे एनिमल बस कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर श्वान के स्टेरलाइजेशन के लिए चल रही तैयारी को देखा गया तथा दवाइयां व अन्य उपकरणों की भी जानकारी ली गई।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम श्वान स्टेरलाइजेशन, रेबीज की टीकाकरण तथा माइक्रोचिप लगाने की कार्यवाही को रफ्तार से कर रहा है, जिसकी प्रेजेंटेशन भारत सरकार से आई टीम के सामने दी गई। वरिष्ठ अधिकारी मुथुकुमारासामी बी. जॉइंट सेक्रेटरी पशुपालन विभाग भारत सरकार ने फीडिंग पॉइंट को शहर में जल्द बनवाने तथा शेल्टर होम की स्थापना हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडब्लूबीआई से डॉ. एस के दत्ता भी मौके पर उपस्थित रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गाजियाबाद नगर निगम तेजी से कार्य कर रहा है, शहर वासियों को लाभ मिले।

WhatsApp Image 2025 09 16 at 8.47.55 PM
Share This Article
Leave a comment