शिक्षा में नवाचार की मिसाल बनी ‘Global Panchayat 2.0’, जेकेजी इंटरनेशनल में छात्र बने वैश्विक चिंतन के प्रतिनिधि

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
‘Global Panchayat 2.0’ has become an example of innovation in education IMAGE CREDIT TO SCHOOL

इंदिरापुरम (शिखर समाचार) वैश्विक मुद्दों पर संवाद, सहमति और समाधान की दिशा में एक अनूठा प्रयास करते हुए जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोबल पंचायत 2.0 MUN सम्मेलन का सफल समापन हुआ। राजधानी युवा संसद के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में कक्षा 4 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, नेतृत्व और तर्कशक्ति का ऐसा परिचय दिया, जिसने उपस्थितजनों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

युवाओं ने वैश्विक मंचों पर दिखाया दम: स्कूल प्रतिभागियों ने राष्ट्र और विश्व की चुनौतियों पर किया संवाद

READ ALSO:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-house-collapsed-due-to-rain-in-ghaziabad-135601681.html

जेकेजी समेत 20 अलग-अलग स्कूलों से आए कुल 75 प्रतिभागियों ने लोकसभा, UNHRC, AIPPM, IOC, IMA, HSM और अंतरराष्ट्रीय प्रेस (IP) जैसे मंचों पर अपनी भूमिका निभाई। हर प्रतिनिधि ने किसी न किसी वैश्विक या राष्ट्रीय चुनौती को उठाया और उसके समाधान की राह खोजने का प्रयास किया।

सम्मेलन के समापन अवसर पर शिक्षाविद् एवं चर्चित कंटेंट क्रिएटर शिव वत्स (@englishwalesirrr) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संविधान की समझ, कानून के प्रति जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत का भविष्य अब स्कूल की इन डेस्कों पर लिखा जा रहा है।

नेतृत्व और अभिव्यक्ति की मिसाल: बच्चों के प्रतिभा सम्मेलन में मिला ₹60,000 का पुरस्कार और सम्मान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authority-modinagar/

विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि गौड़ ने बच्चों की अभिव्यक्ति शैली और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के भीतर छिपे दृष्टिकोण और विश्लेषण क्षमता को सामने लाने का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम के अंत में ₹60,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र वितरित कर विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मेलन न केवल एक शैक्षणिक आयोजन रहा, बल्कि यह बच्चों के सोचने, बोलने और वैश्विक मंचों पर विचार रखने की ताकत को प्रकट करने वाला प्रेरणादायी अवसर बन गया।

Share This Article
Leave a comment