गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगों की ठगी हुई लाखों की धनराशि कराई वापस

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Ghaziabad Police recovered lakhs of rupees defrauded by cyber fraudsters IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। साइबर ठगों द्वारा ठगी हुई धनराशि लगातार गाजियाबाद पुलिस पीड़ितों को लौटा रही है। शुक्रवार को गाजियाबाद के विभिन्न थानों की साइबर पुलिस ने लगभग 1 लाख 28 हजार रुपए की साइबर ठगों द्वारा ठगी हुई धनराशि पीड़ितों को वापस दी। ठगी हुई धनराशि वापस पाकर, जहां पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौंटी तों वहीं उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को धन्यवाद भी किया। इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें जागरूक रहते हुए दूसरों को जागरूक करने की अपील की। इसी कड़ी में थाना विजयनगर अध्यक्ष शशि कुमार चौधरी ने सेक्टर-9 निवासी कमलेश को साइबर ठगी द्वारा ठगी गई 20 हजार रुपए की धनराशि वापस की।

क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस का साइबर ठगी पर सख्त रुख

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-farmers-protest-in-ghaziabad-for-compensation-and-urgent-procurement-201758287611147.html

इसके अलावा एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र निवासी आकृति को साइबर ठगी द्वारा ठगी गई 61 हजार 456 रुपए की धनराशि वापस कराई गई। आकृति के साथ बीती 18 सितंबर को साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, इसके बाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने उनकी ठगी हुई राशि वापस करवाई। वहीं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने ही बहरामपुर निवासी राधेश्याम को ठगे हुए 7 हजार रुपए वापस करवाएं। इसके अतिरिक्त थाना भोजपुर पुलिस ने मुनेश्वर त्यागी को 10 हजार और देवेंद्र कुमार को 30 हजार रुपए वापस करवाएं। पुलिस ने इन सभी को जागरूक रहते हुए अन्य लोगों को भी साइबर ठगों के प्रति जागरूक करने की अपील की।

WhatsApp Image 2025 09 19 at 8.12.02 PM
Share This Article
Leave a comment