15 August को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन सहित सड़कों पर चल रहा विशेष चेकिंग अभियान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Ghaziabad Police on Alert Ahead of August 15 IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। 15 अगस्त को लेकर गाजियाबाद में पुलिस पूरी तरह अलर्ट। रेलवे स्टेशन, मॉल, होटल में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुए है। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए पुलिस तिरंगा यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए दिल्ली से सटे बॉर्डर, मुख्य चौराहो और संवेदनशील इलाकों में दिन रात चेकिंग अभियान चला रही है।

ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और पैदल मार्च के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, एसीपी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

इतना ही नहीं ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के माध्यम से लगातार चप्पे-चप्पे में चेकिंग करते हुए निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर चेतन शर्मा और जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वॉड के माध्यम से भी रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह चेकिंग की गई। एसीपी कोतवाली ने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली और विजयनगर में भी पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। इसके अलावा एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने होटल सहित अन्य जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, फ्लैग मार्च से लेकर ड्रोन और डॉग स्क्वॉड तक चौकसी के पुख्ता इंतज़ाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-moved-by-the-pain-of-partition/

एसीपी वेव सिटी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डासना और थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाल। इसके अतिरिक्त एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने मॉल में विशेष रूप से डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने मॉल सिक्योरिटी को अलर्ट रहते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के भी आदेश दिए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। 24 घंटे डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों के माध्यम से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस पूरी तरह से विशेष निगरानी रखे हुए है। अगर किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment