गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुटे हुए है, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। गाजियाबाद में ट्रैफिक मित्र योजना की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है। योजना के तहत 18 ट्रैफिक मित्रों को पहचान पत्र दिए गए। ट्रैफिक मित्र बनाने के लिए अभी तक 280 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा 500 लोगों को ट्रैफिक मित्र बनाने की योजना है। योजना के तहत ट्रैफिक मित्र ट्रैफिक पुलिस को यातायात को सुरक्षित और सुचारू बनाने में सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक मित्र जागरूकता अभियान चलते हुए गाजियाबाद के नागरिकों को जागरूक करेंगे, जिससे वह यातायात नियमों का पालन करें। सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट क्षेत्र पर भी ट्रैफिक मित्र विशेष रूप से कार्य करेंगे।
ट्रैफिक मित्र योजना: जन सहयोग से गाजियाबाद की सड़क व्यवस्था बनेगी मजबूत और सुरक्षित
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था/यातायात आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रैफिक मित्र योजना जन सहयोग में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यात्रियों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कि वह इस योजना से जुड़कर गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें। योजना के शुभारंभ के दौरान डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक मौजूद रहे।
