गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहरवासियों के लिए एक शानदार अवसर का ऐलान किया है। 30 जुलाई को हिंदी भवन में बड़े स्तर पर भूखंडों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी केवल प्लॉट बेचने की प्रक्रिया नहीं बल्कि शहर के विकास से जुड़ने का आमंत्रण है।
शहर के लिए बड़ी योजना
जीडीए द्वारा शहर की कई प्रमुख योजनाओं में रिक्त भूखंडों की बिक्री की जाएगी, जिनमें आवासीय, व्यवसायिक, शैक्षणिक और चिकित्सीय उपयोग के लिए जमीनें शामिल हैं। अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें, इसके लिए शहरभर में होर्डिंग्स के ज़रिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार नीलामी में शामिल सभी भूखंडों की जानकारी सार्वजनिक की जा चुकी है और इच्छुक लोग उन स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
शहर के बेस्ट प्लॉट्स की नीलामी, सपनों का घर या बिज़नेस आज ही पाएं!
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-kalanidhi-naithani-inspected-kanwar-route/
इस नीलामी में जिन योजनाओं को शामिल किया गया है, उनमें मधुबन बापूधाम औद्योगिक पॉकेट (बैंक व सीएनजी स्टेशन), इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट-एच, इंदिरापुरम न्यायखंड-1, इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक-ए और बी, शक्तिखंड-4, ज्ञानखंड-1 व 3, कौशांबी योजना ब्लॉक-ए, कर्पूरीपुरम योजना, पटेलनगर डी-ब्लॉक, अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर और यूपी बॉर्डर पॉकेट-ए मुख्य हैं।
शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों के लिए कोयल एन्क्लेव, वैशाली सेक्टर-3 व 6, प्रेमविहार सेक्टर-11 डी-ब्लॉक, इंदिरापुरम न्यायखंड-1 तथा कौशांबी योजना में प्राइमरी स्कूल, नर्सरी, हेल्थ सेंटर, अस्पताल, नर्सिंग होम और डिस्पेंसरी के लिए भूखंड नीलामी में रखे जाएंगे।
राजनगर आरडीसी में व्हीकल-फ्री जोन के 10 कियोस्क 3 साल के लिए लीज पर नीलाम होंगे।
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/phones-worth-%e2%82%b910-lakh-found-3-workers-caught/
इतना ही नहीं राजनगर आरडीसी क्षेत्र में व्हीकल-फ्री जोन में बने 10 कियोस्क को भी 3 साल की लीज़ पर सामुदायिक सुविधाओं के संचालन हेतु नीलाम किया जाएगा।
भूखंड खरीद में रुचि रखने वाले लोग न केवल अच्छा निवेश कर सकते हैं बल्कि शहर के सुनियोजित विकास का भी हिस्सा बन सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।