गाजियाबाद नगर जोन पुलिस ने फिर बरामद की मोबाइल की भारी खेप, टीम को 25 हजार का ईनाम

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Ghaziabad Nagar Zone Police again recovered a huge consignment of mobile phones, reward of Rs 25 thousand to the team IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर जोन सर्विलांस टीम ने एक बार फिर गुमशुदा हुए मोबाइल की बड़ी भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने 150 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है। सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर सर्विलांस और मैनुअल इनपुट से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए। संवाददाता सम्मेलन में डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस टीम ने तकनीकी संसाधनों का गहन विश्लेषण कर मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सपुर्द कर दिए गए है। थाना कविनगर से 42, विजयनगर से 36, साहिबाबाद से 16, नंदग्राम से 23, कोतवाली से 6, मधुबन बापूधाम से 19 और थाना साइबर ने 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने नागरिकों से अपील कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर भी जानकारी साझा करें, ताकि समय रहते मोबाइल फोन को ट्रेस कर वापस दिलाया जा सके।

WhatsApp Image 2025 12 18 at 7.42.38 PM 5
Share This Article
Leave a comment