दिवाली पूर्व को लेकर गाजियाबाद को रोशन करेगा नगर निगम

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Ghaziabad Municipal Corporation to Illuminate the City Ahead of Diwali IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने दीपावली से पूर्व शहर की प्रकाश व्यवस्था को अधिक बेहतर करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वरिष्ठ प्रभारी प्रकाश अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव तथा प्रभारी प्रकाश आश कुमार को भी शहर के प्रमुख चौराहा व मुख्य मार्गो को सजाने की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। पूर्व की भांति इस वर्ष भी आकर्षक लाइटों को लगाने के लिए कहा गया। पांचों जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में भी लाइटों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए तथा क्षेत्रीय पार्षदों से भी संपर्क स्थापित करते हुए प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

गाजियाबाद में 50 हजार नई लाइटें लगीं, अंधेरे से निजात पाने को निगम ने शुरू किया व्यापक अभियान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/mba-student-becomes-sho-in-ghaziabad-136010259.html

40 से 50 हजार नई लाइट की व्यवस्था गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग द्वारा शहर के लिए की गई है। अंधेरे वाले इलाकों को चिन्हित करने का कार्य कार्य किया जा रहा है। अंधेरे वाले स्थानों को प्रकाशमय बनाने में गाजियाबाद नगर निगम जुटा हुआ है। क्षेत्रीय पार्षदों तथा निवासियों का सहयोग भी निगम ले रहा है। कौशांबी से लेकर मोहन नगर चौराहे, हिंडन एयर फोर्स से नागद्वार, अप्सरा बॉर्डर से लेकर मोहन नगर चौराहे, हापुड़ चुंगी से लेकर ठाकुरद्वारा, लाल कुआं से लेकर चौधरी मोड़, यूपी गेट व अन्य प्रमुख मार्गो पर लाइट व्यवस्था को दुरस्त किया जा रहा है, जिसकी अधिकारी निगरानी रख रहे है। नगर आयुक्त ने आंतरिक वार्ड में भी प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के बाद अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

Share This Article
Leave a comment