Ghaziabad Development Authority की नई पहल: रेरा मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुआ रेरा समाधान दिवस, पहले ही दिन 20 शिकायतों पर हुई सुनवाई

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Ghaziabad Development Authority’s New Initiative: RERA Solution Day Launched for Quick Resolution of RERA Cases; 20 Complaints Heard on First Day IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गुरुवार को रेरा समाधान दिवस का आयोजन कर आवंटियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में नई शुरुआत की। इस विशेष कार्यक्रम में कुल 20 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से दो मामलों को मौके पर ही निपटाकर आवंटियों से रेरा केस समाप्त करने के लिए हलफनामा लिया गया। बाकी 15 मामलों के लिए समय-सीमा तय की गई है।

गाजियाबाद में रेरा समाधान दिवस से आवंटियों की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा: प्राधिकरण ने की नई पहल

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rera-resolution-day-organized-in-ghaziabad-135727360.html

समाधान दिवस में मौजूद प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निपटारा अगली बैठक से पहले हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि आवंटियों की समस्याओं का समय पर समाधान हो, तो उन्हें रेरा में केस दर्ज कराने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

शिकायतकर्ताओं ने भी भरोसा जताया कि यदि उन्हें कब्ज़ा, पंजीकरण या आरसी भुगतान जैसी मूल समस्याओं का समाधान तुरंत उपलब्ध कराया जाए, तो वे अपने केस वापस लेने को तैयार हैं। उदाहरण के तौर पर इंद्रप्रस्थ योजना के आवंटी राजेंद्र सिंह और चंद्रशिला अपार्टमेंट से जुड़ीं खुशबू सिंघल व ऋचा सिंघल ने कहा कि भुगतान होते ही वे विवाद समाप्त करने को तैयार हैं। इसी तरह पंकज गोयल ने कब्ज़ा मिलने और जयवीर सिंह ने कब्ज़ा व रजिस्ट्री पूरी होने की स्थिति में केस वापस लेने की सहमति जताई।

इंद्रप्रस्थ समेत योजनाओं में कैंप, व्हाट्सऐप समूह से होगा आवंटियों से सीधा संवाद; रेरा समाधान दिवस से उम्मीदें बढ़ीं

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/peration-langda-sahibabad-police-arrests/

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि इंद्रप्रस्थ समेत अन्य योजनाओं में कैंप लगाए जाएंगे, जहां मौके पर सुनवाई और समाधान दोनों सुनिश्चित होंगे। इसके अलावा आवंटियों से सीधे संवाद बनाए रखने के लिए व्हाट्सऐप समूह भी बनाया जाएगा।

रेरा समाधान दिवस हर माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। पहले ही आयोजन में सकारात्मक परिणाम सामने आने से आवंटियों में उम्मीद जगी है कि उनकी लंबित समस्याओं का निपटारा अब तेज़ी से होगा।

Share This Article
Leave a comment