मोदीनगर के रोरी गांव में अवैध कॉलोनी पर चला Ghaziabad Development Authority का बुलडोजर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Ghaziabad Development Authority's bulldozer ran over an illegal colony IMAGE CREDIT TO GDAIMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार) अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम रोरी में बिना स्वीकृति के बसाई जा रही एक बड़ी अवैध कॉलोनी को सोमवार को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई खसरा संख्या 922, 923 और 924 पर की गई, जहां लगभग 17000 वर्ग मीटर में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर बनाई जा चुकी सड़कें, बाउंड्रीवॉल और साइट ऑफिस को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया।

अवैध कॉलोनियों पर प्रहार: बिल्डरों के विरोध के बीच चली सख्त कार्रवाई, प्राधिकरण का दो-टूक संदेश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-house-collapsed-due-to-rain-in-ghaziabad-135601681.html

यह अभियान प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के चलते प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें अवैध कॉलोनी के पीछे सक्रिय रहे कुछ बिल्डरों मुकेश ठाकुर पुत्र धर्मवीर सिंह, गौरव चौहान पुत्र कुलबीर चौहान, मैसर्स एम जी प्रॉपर्टीज, जितेन्द्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह और सुनील व्यास पुत्र शिवराज व्यास (गूजरमल साइंस फाउंडेशन सोसाइटी) की ओर से तीखा विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रवर्तन दस्ता पूरी सख्ती से कार्रवाई करता रहा।

ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने साफ कर दिया कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना यदि कोई भी निर्माण किया गया तो उसे तुरंत ध्वस्त किया जाएगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस: सख्ती जारी रहेगी, हर अनधिकृत ढांचे पर चलेगा बुलडोज़र

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-commissioner-inspected-the-akbarpur/

कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण की विशेष पुलिस टीम और पूरी प्रवर्तन इकाई मौजूद रही। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे।

प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और अगले महीनों में अन्य स्थानों पर भी सीलिंग व ध्वस्तीकरण की सख्त कार्यवाहियां की जाएंगी। प्राधिकरण का कहना है कि शहरी विकास को अनियंत्रित और गैरकानूनी तरीके से फैलने नहीं दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment