बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था कर रहा गाजियाबाद प्रशासन, चिकित्सा विभाग के कैम्प भी स्थापित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Ghaziabad administration arranging relief for flood victims, medical department also sets up camps IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हरियाणा प्रदेश के हथिनी कुंड लाजेवाला बैराज से छोड़े जा रहे जल के दृष्टिगत जनपद गाजियाबाद के तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित ग्राम बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा, अल्लीपुर में बढ़े हुए जलस्तर एवं प्रभावित परिवारो को आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध कराने हेतु गाजियाबाद प्रशासन जुटा हुआ है। सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि/रा), दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी लोनी एवं डॉ० अरूण कुमार अग्रवाल तहसीलदार लोनी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। बाढ प्रभावित स्थानों से निकाले गये व्यक्तियों के साथ वार्ता भी की जा रही है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लगभग 250 व्यक्तियों को दिन में 3 बार खाने के पैकेटों का वितरण कराया जा रहा है तथा सभी के लिये शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है।

सतर्क प्रशासन और समर्पित सेवाओं से सुरक्षित यमुना किनारे परिवार

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/girl-absconded-with-her-lover-in-ghaziabad-135847890.html

छोटे बच्चो एवं वृद्धो के लिये पर्याप्त मात्रा में दूध का वितरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा राहत शिविर के पास अपना कैम्प स्थापित किया गया है, जहाँ आवश्यकतानुसार क्लोरीन, जिंक, पैरासिटामोल आदि टैबलेट/दवाईयो तथा ओआरएस के पैकेटो का वितरण कराया जा रहा है। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति के दृष्टिगत मौके पर ही एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। प्रभावित परिवारो के मवेशियो हेतु पर्याप्त वारे उपलब्ध कराया जा रहा है। यमुना नदी का जलस्तर पहले की अपेक्षा कम हुआ है, जो आज 211.40 मीटर बना हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जा रही है तथा स्थिति नियंत्रण में है।

Share This Article
Leave a comment