आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत मंगलवार को जोन 03 क्षेत्र में व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई 6 जनवरी को प्रवर्तन जोन 03 की टीम द्वारा की गई।
एनडीआरएफ रोड और आसपास अवैध निर्माणों पर कार्रवाई: अनधिकृत भवन और प्लॉटिंग ध्वस्त
एनडीआरएफ रोड पर पेट्रोल पंप के सामने, इंदिरा एन्क्लेव से सटे क्षेत्र में लगभग 200 वर्ग मीटर एवं 120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने अनधिकृत भवनों को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही इंदिरा एन्क्लेव और सिटी पार्क के मध्य एनडीआरएफ रोड पर लगभग 9 बीघा, कुशलिया (डासना मसूरी) क्षेत्र में लगभग 15 बीघा, मसूरी क्षेत्र में लगभग 10 बीघा, तथा झील रोड, श्रेया अपार्टमेंट के पूरब स्थित क्षेत्र में लगभग 6 बीघा भूमि पर अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण के दौरान इन अवैध कालोनियों में बनाई गई बाउंड्रीवाल, सड़क, नाली, विद्युत पोल आदि को पूरी तरह हटाया गया। कार्रवाई के समय कुछ स्थानीय विकासकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया, जिसे प्राधिकरण पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से नियंत्रित किया गया और अभियान निर्बाध रूप से जारी रखा गया। मौके पर मौजूद लोगों से प्राधिकरण द्वारा अपील की गई कि वे अनधिकृत कालोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें, अन्यथा भविष्य में उन्हें कानूनी एवं आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
