गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत रेरा से जुड़े प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक माह के बृहस्पतिवार को आयोजित रेरा समाधान दिवस अब सकारात्मक परिणाम देने लगा है।
रेरा समाधान दिवस: 11 शिकायतों में से 3 मामलों का शानदार समाधान
आज आयोजित रेरा समाधान दिवस के दौरान कुल 11 शिकायतकर्ता/आवंटी उपस्थित हुए, जिनमें से तीन शिकायतकर्ताओं ऋचा सिंघल, खुशबू सिंघल एवं रोहित गोयल के प्रकरणों में आपसी सहमति से समझौता संपन्न हुआ। समझौते के आधार पर संबंधित पक्षों को राशि का भुगतान किया गया और मामलों का पूर्ण निस्तारण किया गया।
रेरा समाधान दिवस: आवंटियों की समस्याओं का सरल और पारदर्शी समाधान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/to-maintain-law-and-order-during-festivals/
रेरा समाधान दिवस का उद्देश्य आवंटियों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निपटारा प्राधिकरण स्तर पर ही कराना है, ताकि उन्हें रेरा जैसी संस्थाओं के चक्कर न लगाने पड़ें। इस पहल से शिकायतकर्ताओं को राहत मिल रही है और पारदर्शी समाधान व्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवंटियों से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनता का भरोसा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर और अधिक मजबूत हो सके।