गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
शालीमार गार्डन क्षेत्र में अवैध निर्माण और स्वीकृत मानचित्र से विचलन पर आज जीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया। अवैध निर्माणों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 की टीम ने उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख स्थानों पर निर्माण को ध्वस्त किया।
अवैध निर्माण पर कड़ा एक्शन—शालीमार गार्डन एक्स-1 में ध्वस्त हुए अतिरिक्त कॉलम
पहला मामला भूखण्ड संख्या एस-36, शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद का था, जहां स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अतिरिक्त तल पर कॉलम बना लिए गए थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से तैयार किए गए कॉलमों को तोड़ते हुए पूरे निर्माण को धराशायी कर दिया।
दूसरी कार्रवाई भूखण्ड संख्या बी-90, शालीमार गार्डन मेन पर की गई, जहां बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। प्राधिकरण ने त्वरित एक्शन लेते हुए भूतल पर तैयार कॉलमों को मौके पर ही ढहा दिया।

ध्वस्तीकरण के दौरान स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए अभियान को बिना बाधा जारी रखा। पूरी कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सभी सुपरवाइजर, प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना शालीमार गार्डन की पुलिस टीम मौजूद रही।
