लोनी/गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ शुक्रवार को लोनी क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाते हुए बुल्डोजर की गरज से छह अवैध कॉलोनियों और दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियों को जमींदोज कर दिया। उपाध्यक्ष के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें नगर नियोजक एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 और 15 के तहत कार्रवाई की गई।
जीडीए (GDA) के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि
जीडीए (GDA) के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई ग्राम हकीकतपुर उर्फ खुदाबास, खानपुर जस्सी और इलायचीपुर में की गई, जहां वर्षों से अवैध तरीके से विकसित की गईं कुल छह कॉलोनियों के लगभग 40 से 50 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही भोपुरा रोड पर स्थित इन्द्रप्रस्थ योजना के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अनधिकृत रूप से बनी लगभग 40 से 45 झुग्गियों को भी हटाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो गया।
निर्माणकर्ताओं ने विरोध जताने की कोशिश की
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-authority-strictness-fine-of-rs-10-lakh/
अभियान के दौरान कुछ स्थानीय लोगों और निर्माणकर्ताओं ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्राधिकरण की टीम और पुलिस बल की मुस्तैदी ने हालात को पूरी तरह नियंत्रण में रखा। सख्ती से की गई इस कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्रवर्तन जोन-08 की पूरी टीम, प्राधिकरण पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते के सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
प्रभारी अधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों को दो टूक चेतावनी दी कि
ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/supreme-court-dismissed-the-petition/
प्रभारी अधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों को दो टूक चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीडीए (GDA) की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहेगा और किसी भी अनधिकृत निर्माण को नहीं छोड़ा जाएगा।