आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम में भूमि जुटान का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिन पर प्राधिकरण ने तत्काल संज्ञान लिया।
शिकायत पर बड़ी कार्रवाई: ग्राम शमशेर में खुलेआम अवैध खनन का पर्दाफाश
ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-female-si-arrested-for-bribe-40079288.html
ग्रामीणों की शिकायत के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान ग्राम शमशेर के खसरा संख्या 750 में खुलेआम अवैध खनन होता हुआ पाया गया, जिससे क्षेत्र में अव्यवस्था और पर्यावरणीय नुकसान की स्थिति बन रही थी।
जैसे ही प्राधिकरण की टीम ने अवैध खनन रोकने की कार्रवाई शुरू की, मौके पर मौजूद भट्ठा मालिक ने अपने समर्थकों को एकत्र कर हंगामा करने का प्रयास किया। हालांकि, टीम ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रण में लिया और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। प्राधिकरण ने साफ संदेश दिया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरनंदीपुरम योजना क्षेत्र सहित पूरे जनपद में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे भी सख़्त से सख़्त कदम उठाए जाएंगे।
