गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाज़ियाबाद अब हरियाली की रफ्तार पर दौड़ने को तैयार है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए 27 जुलाई को ग्रीनाथॉन मैराथन का आयोजन करेगा। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (28 जुलाई) से एक दिन पहले हो रहे इस आयोजन की थीम है रन फॉर ग्रीन गाज़ियाबाद।
यह दौड़ सिर्फ फिटनेस की नहीं पर्यावरण चेतना की भी होगी
यह दौड़ सिर्फ फिटनेस की नहीं, पर्यावरण चेतना की भी होगी। इसकी शुरुआत सिटी फॉरेस्ट से होगी और रूट एलीवेटेड रोड के जरिए तय किया गया है। दौड़ के साथ-साथ हिंडन नदी किनारे वृक्षारोपण भी किया जाएगा, जिससे हर कदम हरियाली की ओर बढ़ेगा।
हर उम्र के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकें, इसके लिए मैराथन को चार कैटेगरी में बांटा गया है 21.1 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी फन रन। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को T-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम मिलेगा जिसमें
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/three-big-companies-gave-expansion-proposals/
विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम मिलेगा जिसमें 21.1 किमी के विजेता पुरुष/महिला को 21,000, पहले रनर को 11,000 और दूसरे रनर को 5100, 10 किमी में 11000, 5100 और 3100 5 किमी में 5100, 3100 और 2100।
GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स के मुताबिक NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण के प्रति लोगों को जोड़ने की सख्त ज़रूरत है और यही सोचकर ग्रीनाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। RWA, संस्थाएं और नागरिकों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। 27 जुलाई को गाज़ियाबाद दौड़ेगा और पर्यावरण को नई रफ्तार देगा।