——– गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर, मधुबन बापूधाम में किया वृक्षारोपण
गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने गुरुवार को प्राधिकरण सचिव, मुख्य अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता और स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
उपाध्यक्ष ने किया व्यापक निरीक्षण: प्राधिकरण भवन से क्रिकेट स्टेडियम तक विकास की छानबीन
निरीक्षण के क्रम में उपाध्यक्ष ने मधुबन बापूधाम स्थित नवीन प्राधिकरण कार्यालय भवन, बुनकर मार्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माणाधीन आरओबी, हरनंदीपुरम योजना, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की जोनल सड़कों, नूरनगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया।
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक योजना जनसुविधा और शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकास निरीक्षण के साथ वृक्षारोपण: उपाध्यक्ष ने दी पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-ramte-ram-road-the-municipal-commissioner/
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने मधुबन बापूधाम योजना परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि हरित क्षेत्र बढ़ाना न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा करता है, बल्कि स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए यह अत्यंत आवश्यक कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधिकरण की सभी योजनाओं में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर संचालित हरित अभियानों के अंतर्गत यह पहल हरित एवं स्वच्छ गाजियाबाद के निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
