Ghaziabad Development Authority का शिकंजा : शालीमार गार्डन में अवैध मंजिलें गिराई गईं, भारी विरोध के बीच चली कार्रवाई

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
GDA crackdown: Illegal floors demolished in Shalimar Garden amid heavy protest IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
शहर में अनधिकृत निर्माणों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 और शालीमार गार्डन मैन क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्रों के उल्लंघन कर बनाए गए अतिरिक्त तल को धराशायी कर दिया। इस अभियान के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों का विरोध भी देखने को मिला, बावजूद इसके प्राधिकरण की टीम डटी रही और निर्धारित कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जीडीए की बड़ी कार्रवाई: शालीमार गार्डन में अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त!

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-power-outages-in-ghaziabad-cause-hardship-amidst-heatwave-201752586943711.html

जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देशों पर प्रवर्तन जोन-08 की निगरानी में चलाए गए अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-14 और 15 के अंतर्गत यह कार्रवाई अमल में लाई गई। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित भूखंड संख्या 279 व 187 पर अवैध रूप से बनाए गए कालम व दीवारें, जो स्वीकृत नक्शे से भिन्न पाई गईं, उन्हें मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर अनुपयोगी श्रेणी में डाल दिया गया।

इसी क्रम में शालीमार गार्डन मैन स्थित भूखंड संख्या बी-207 पर स्वीकृत नक्शे की अवहेलना करते हुए बनाए गए अतिरिक्त तल को भी जीडीए ने तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया, लेकिन सुरक्षा बल और जीडीए की सख्ती के आगे विरोध भी निष्फल रहा।

जीडीए की बड़ी कार्रवाई में पुलिस और अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/namo-bharat-train-new-name-of-trust-style/

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी जोन-08, सहायक अभियंता, अवर अभियंताओं की टीम, सुपरवाइजर स्टाफ, प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी और शालीमार गार्डन थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

जीडीए ने दो टूक शब्दों में कहा है कि मानचित्र से हटकर किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार के अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से न सिर्फ बिल्डरों में हड़कंप मचा है बल्कि आम जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश गया है कि नियमों को ताक पर रखकर किए गए निर्माण अब नहीं चलेंगे।

Share This Article
Leave a comment