Shalimar Garden में अवैध मंज़िलों पर चली GDA की बड़ी कार्रवाई, दो भवनों की ऊपरी अतिरिक्त मंज़िलें ध्वस्त

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
GDA takes major action against illegal floors in Shalimar Garden IMAGE CREDIT TO GDA

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शालीमार गार्डन एक्स-01 क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृति का उल्लंघन करते हुए किए गए अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भवनों की अतिरिक्त मंज़िलों को ध्वस्त कर दिया।

अनधिकृत निर्माण पर कड़ी कार्रवाई: जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों पर बुलडोजर चला

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-policeman-and-youth-scuffle-video-goes-viral-23994006.html

यह कार्रवाई जीडीए उपाध्यक्ष के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में की गई, जिनमें शहर में अनधिकृत निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर सख्त रोक लगाने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-08 की निगरानी में की गई इस कार्रवाई के दौरान भूखंड संख्या-270 पर निर्मित अवैध कालम और दीवारों को तोड़ दिया गया। बिल्डर द्वारा मंज़ूर नक्शे से परे जाकर एक अतिरिक्त तल तैयार किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह से हटाया गया।

इसी तरह भूखंड संख्या-325 पर भी अतिरिक्त तल पर तैयार की जा रही संरचनाएं विशेष रूप से कालम को तोड़ दिया गया। दोनों मामलों में निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र से हटकर किया गया था, जो उत्तर प्रदेश नगर नियोजक एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं का उल्लंघन है।

प्रशासन और पुलिस की कड़ी मौजूदगी में अवैध निर्माण पर सख्ती जारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sewer-work-starts-in-4-greater-noida-villages/

इस पूरी कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी जोन-08 के नेतृत्व में सहायक अभियंता, अवर अभियंताओं की टीम, सुपरवाइजर स्टाफ, प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी और शालीमार गार्डन थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।

जीडीए ने इस कार्यवाही के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया है कि शहर में बिना अनुमति किए जा रहे किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment