मोदीनगर के सीकरी खुर्द में 34,700 वर्ग मीटर में फैल चुकी अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोज़र

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
GDA’s bulldozer moved in Sikri Khurd, Modinagar, on an illegal colony that had spread over 34,700 square meters IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनाइज़ेशन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम सीकरी खुर्द में आज बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष के निर्देशों के तहत प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 की टीम ने सीकरी खुर्द, माता मंदिर रोड स्थित खसरा संख्या 639 और 642 पर लगभग 34,700 वर्ग मीटर भूमि पर विकसित की जा रही दो बड़ी अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया।

बिना मानचित्र और कागज़ात के विकास कार्य: दो स्थलों पर सड़क निर्माण व डिमार्केशन पर चली चालान की कार्रवाई

ALSO READ:https://www.ndtv.com/india-news/video-resident-vs-security-guard-in-ghaziabad-high-rise-over-dog-litter-9744873

पहले स्थान पर, खसरा संख्या 639 में करीब 6,700 वर्ग मीटर भूमि पर सड़कों का निर्माण, मिट्टी भराई और ईंट-चिनाई जैसे कार्य जारी मिले। वहीं खसरा संख्या 642 में 28,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में भूखंडीय विकास के तहत सड़कें डिमार्केट की जा रही थीं। दोनों ही स्थानों पर न तो स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत किया गया और न ही स्वामित्व से संबंधित कोई अभिलेख दिखाए गए। बताए गए नामों के आधार पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

टीम ने मौके पर कॉलोनाइज़र द्वारा बनाई गई सड़कें, बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने कड़ा विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ध्वस्तीकरण जारी रखा। सहायक अभियंता प्रवर्तन जोन-02 ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना अनुमोदन किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल पूर्ण रूप से तैनात रहा।

Share This Article
Leave a comment