महेंद्रा एन्क्लेव में बिना नक्शा पास कराए बनाए गए भवन पर GDA Takes A Big Action, विरोध के बीच सील लगी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
GDA Big Action. IMAGE CREDIT TO GDA

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए महेंद्रा एन्क्लेव स्थित सी-01 नंबर भूखंड पर खड़ी की गई बहुमंजिला इमारत को गुरुवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण उपाध्यक्ष के स्पष्ट निर्देशों के तहत जोन-4 प्रवर्तन टीम की अगुवाई में अंजाम दी गई। भूखंड स्वामी विनीत कुमार पुत्र एस.पी. सिंह द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के तीन दुकानों और चार मंजिलों का निर्माण खड़ा कर दिया गया था, जिसे प्राधिकरण ने अवैध घोषित कर पूर्व में ध्वस्तीकरण आदेश भी जारी कर रखा था।

GDA के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-career-guidance-program-at-silver-line-prestige-school-in-ghaziabad-201752155775273.html

GDA के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्माण के विरुद्ध वाद संख्या 163/अ.नि./जोन-4/2023 दिनांक 25 फरवरी 2023 से प्राधिकरण की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन इसके बावजूद निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। 24 मई 2023 को संबंधित भवन को अवैध मानते हुए तोड़फोड़ आदेश जारी किया गया था।

प्राधिकरण पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए विरोध को शांत किया

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/meerut-zone-is-alert-regarding-kanwar-yatra/

गुरुवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय निर्माणकर्ताओं और विकासकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए विरोध को शांत किया और तय योजना के तहत सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। इमारत के निचले हिस्से में तीन दुकानें और ऊपर चार मंजिलें बनी थीं, जिनका संचालन फिलहाल शुरू नहीं हुआ था, इसी कारण पूरी इमारत को सील कर दिया गया।

अवैध निर्माणों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/sustainable-development-of-mining-areas/

इस दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-4 का स्टाफ, प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता और प्राधिकरण पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। GDA की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment