गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को मोदीनगर इलाके में अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। कदराबाद और आबिदपुर मानकी गांवों में करीब तीन जगहों पर बिना मंजूरी बनाए गए निर्माणों को तोड़ दिया गया।
बिना मंजूरी बसाई जा रही थीं कॉलोनियां, प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की सख्त कार्रवाई
कार्रवाई की अगुवाई प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की। कदराबाद गांव में संजीव राणा, अनुराग चौधरी, अंशिका चौधरी और केशव द्वारा करीब 9000 वर्ग मीटर ज़मीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी, लेकिन मौके पर न तो कोई नक्शा दिखाया गया और न ही कोई सरकारी मंजूरी का दस्तावेज। इसी तरह, आबिदपुर मानकी गांव में संजीव त्यागी के नाम से करीब 4500 वर्ग मीटर ज़मीन पर चल रहा निर्माण भी बिना मंजूरी के मिला।
बिसोखर में 17,000 वर्ग मीटर अवैध कॉलोनी ध्वस्त, पुलिस और प्राधिकरण ने विरोध के बीच बुलडोजर चलाया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mass-transfers-of-officers-in-up/
इसके अलावा बिसोखर गांव में लगभग 17000 वर्ग मीटर ज़मीन पर बन रही एक और अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया, जहां पर सड़कें, नालियां और प्लॉट की बाउंड्री वॉल तैयार की जा रही थी। जब टीम वहां पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण के साथ मौजूद पुलिस बल ने हालात को काबू में रखा और बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही।
कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइज़र और प्राधिकरण की पुलिस मौजूद रही। मौके पर मौजूद लोगों से साफ कहा गया कि बिना मंजूरी के बसाई जा रही कॉलोनियों से कोई जमीन न खरीदें। प्राधिकरण ने यह भी साफ किया है कि आने वाले समय में ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।