Gautam Buddh Nagar में तिरंगे के सम्मान संग गूंजा आज़ादी का जश्न, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने दिए विकास और एकता के संकल्प

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Gautam Buddh Nagar, the celebration of Independence resonated alongside the honor of the tricolor flag IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरी शान, जोश और परंपरागत गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट प्रांगण में हुआ, जहां जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रध्वज लहराते ही वातावरण जन गण मन की गूंज से भर उठा और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं धर्म पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक स्वर में राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

जिलाधिकारी का संदेश: निष्ठा और संकल्प से ही सशक्त होगा शहीदों का भारत

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/video/in-ghaziabad-vicious-robber-chira-was-shot-in-the-leg-135683460.html

समारोह में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संध्या गुप्ता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया, जबकि धर्म पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में उन्होंने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का भी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करें, ताकि शहीदों के सपनों का भारत और मजबूत हो सके। सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया।

धर्म पब्लिक स्कूल के रंगीन देशभक्ति रंग से सजा समारोह, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बढ़ाई गरिमा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/partition-horrors-remembrance-day/

धर्म पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों की देशभक्ति से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी भू-अभिलेख बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, मुख्य कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसी कड़ी में सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय नोएडा में भी जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों को उपहार भेंट किए। जनपद के कोने-कोने में तिरंगे की शान के साथ आज़ादी का उत्सव मनाया गया और हर ओर देशभक्ति का जोश चरम पर नजर आया।

Share This Article
Leave a comment