Garhwal Hitaishini सभा ने मेधावी नौनिहालों का मनोबल बढ़ाया, गढ़वाल भवन में गूंजे ढोल-दमाऊं

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Garhwal Hitaishini Sabha boosted the morale of meritorious children IMAGE CREDIT TO Garhwal Sabha

नई दिल्ली (शिखर समाचार) राजधानी के गढ़वाल भवन का भागीरथी सभागार रविवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब गढ़वाल हितैषिणी सभा (रजि.) दिल्ली ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दसवीं और बारहवीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले 124 मेधावी छात्र-छात्राओं को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान से अलंकृत किया। सभागार में छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को एक भव्य आयोजन का रूप दे दिया।

शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों और पदक विजेता पुलिस अधिकारी को समारोह में मिला सम्मान

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

इस सम्मान समारोह में दसवीं कक्षा के अध्ययन नेगी ने 99.4 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया, वहीं बारहवीं की अनन्या खंतवाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी मेधा का परिचय दिया। मंच पर जब इन छात्रों को मैमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान की गई तो तालियों की गड़गड़ाहट देर तक थमती नहीं थी।

केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले नौनिहाल भी सम्मानित हुए। अभिषेक जोशी, आशुतोष प्रसाद कुकरेती, दीपांशी रावत, प्रेरणा कंडारी और श्रेष्ठा नेगी को चार्टर्ड अकाउंटेंसी में सफलता पर, मैत्री नवानी व स्निग्धा भट्ट को नीट पास करने पर, आकृति, अक्षिता और अर्पिता नेगी को खेल जगत में प्रदर्शन पर, जबकि आदित्य बिष्ट, आयुष जोशी और गौरी नेगी को जेईई मेन्स पास करने पर सम्मान दिया गया। इसी क्रम में अर्णव जखवाल को आईआईटी रुड़की में दाखिले और रिया नेगी को नृत्य के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस के निरीक्षक राकेश राणा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर सभा ने गर्व से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

गढ़वाल के युवाओं को शिक्षा से संवारने का संदेश, प्रेरणास्रोतों के नामों से मिली ऊर्जा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर गीता भट्ट निदेशक नॉन-कॉलिजिएट महिला शिक्षा बोर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय ने ठेठ गढ़वाली में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गढ़वाल का भविष्य शिक्षा की रौशनी से ही चमकेगा। हमारे बीच अजीत डोभाल, जनरल बिपिन रावत और जनरल अनिल चौहान जैसे नाम प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर आईआरएस अधिकारी राजकुमार बड़थ्वाल, वित्त मंत्रालय निदेशक प्रदीप पुरोहित, जेएनयू के ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनूप कुकसाल, निगम पार्षद बीर सिंह पवार, यशपाल कैंतुरा, पूर्व पार्षद गीता रावत समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

गढ़वाली संस्कृति की छाया में हुआ आयोजन, मंगल गीत से आरंभ और झंगोरे की खीर से हुआ समापन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mascot-metal-workers-receive-safety-gear/

सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने स्वागत भाषण में सभा के कार्यों का ब्यौरा दिया और समाज से आपदा राहत कोष में सहयोग की अपील की। महासचिव पवन कुमार मैठानी व सचिव देवेश नौटियाल ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को धार दी।

समारोह की शुरुआत चंद्रकांता सुंद्रियाल समूह के मंगल गीत और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन से हुई। पूरे सभागार में ढोल-दमाऊं और मुस्कबाज की थाप गूंजती रही, जिसने वातावरण को गढ़वाली रंग से भर दिया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक भोज से हुआ, जिसमें झंगोरे की खीर ने सभी के स्वाद को तृप्त कर दिया।

Share This Article
Leave a comment