गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना टीलामोड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गुड्डू उर्फ शादाब को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ के दौरान गुड्डू को पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गुड्डू की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस और हर्ष विहार दिल्ली से चोरी की हुई 1 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद की।
सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग क
अतुल कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन ने बताया कि थाना टीलामोड क्षेत्रांतर्गत अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना टीलामोड पुलिस द्वारा सघन चेकिंग ओक्सीहोम सोसाईटी के सामने भोपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर की जा रही थी। चेकिंग के दौरान टीलामोड की तरफ से तेजी से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कुटी के जंगल की ओर कच्चे रास्ते पर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस की तरफ बढ़ते ही वह बदमाश फायरिंग करने लगा, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास और साथी की जानकारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-managed-security-from-temple-to-kanwar/
घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गुड्डू उर्फ शादाब बताया, जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। गुड्डू के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में करीब 24 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, छिनैती और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी लकी उर्फ लक्की वर्मा के साथ चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर चैन स्नैचिंग की बातें कबूल कीं। लकी वर्तमान में जेल में बंद है।