गणेशोत्सव में भक्तिभाव से सराबोर माहौल, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The atmosphere during Ganesh Utsav was filled with devotion, and the children's performances captivated everyone IMAGE CREDIT TO REPORTER

हापुड़ (शिखर समाचार)
नगर के मोहल्ला कलक्टर गंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में शुक्रवार को चल रहे गणेशोत्सव ने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंग का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और शाम को आयोजित विशेष आरती में सैकड़ों भक्तों ने सम्मिलित होकर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। बप्पा के जयकारों की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।

सांस्कृतिक रंगों में डूबा मंदिर परिसर: बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों ने सभी का मन जीता

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-workshop-on-coding-education-at-ghaziabad-school-led-by-ngo-code-yogi-ceo-rakesh-sehgal-201756478327499.html

आरती से पहले स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, भक्ति गीत और लघु नाटिकाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए गए। इस दौरान ट्रस्ट के सेवादारों ने पूजन, आरती और प्रसाद वितरण का दायित्व निभाया। मंदिर परिसर रंगीन झालरों, रोशनियों और भक्ति संगीत से सजा रहा जिसने वहां मौजूद हर भक्त का मन मोह लिया।

सुभाष सहगल ने साझा की विसर्जन यात्रा की भव्य तैयारी, हजारों भक्तों की उम्मीदें जागीं

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-act-2013internal-committee/

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने बताया कि प्रतिदिन हजारों भक्त बप्पा के दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर की शाम 6 बजे विशाल विसर्जन यात्रा का आयोजन होगा। इस यात्रा से पूर्व 2100 भक्तों द्वारा एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और उसके उपरांत भव्य आरती की जाएगी। उन्होंने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा को यादगार बनाने की तैयारियां पूरे उत्साह से की जा रही हैं। इस अवसर पर संजय सहगल, मनीष सोंधी, गौतम गाबा, परम छाबड़ा, कुंवर सरीन, जतिन गाबा, हार्दिक वाही और साहिल खरबंदा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। गणेशोत्सव की यह झलक श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, उल्लास और संस्कृति का अद्भुत अनुभव बनकर सामने आई।

Share This Article
Leave a comment