हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)।
गढ-मेरठ मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से त्रस्त किसानों और राहगीरों ने मंगलवार को भाकियू संघर्ष (अराजनैतिक) के बैनर तले अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ता बारिश में भीगते हुए सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बैठ गए और वहीं से अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इन गड्ढों की वजह से हादसों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है और कई लोग पहले ही दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।
बारिश में खराब सड़कों पर प्रदर्शन
बारिश के बीच सड़क पर कीचड़ और पानी से लबालब भरे गड्ढों में बैठकर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। नारेबाजी करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन की सूचना पर गढ़ एसडीएम श्रीराम यादव और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गड्ढों को दुरुस्त कराया जाएगा।
किसानों का धरना समाप्त, सौंपा ज्ञापन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025/
आश्वासन के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा और धरना समाप्त कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा को देखते हुए रोजमर्रा का सफर किसी चुनौती से कम नहीं है। बाइक सवार और छोटे वाहन चालक सबसे ज्यादा मुसीबत झेल रहे हैं। प्रदर्शन के बाद लोगों ने दोहराया कि अगर प्रशासन ने अबकी बार गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन की तीव्रता और बढ़ा दी जाएगी।